Political freebies curse for the country
आज के समय में भारत की जनता freebies की और बोहोत ही तेजी सी अग्रसर होते जा रही है जिसका पूरा श्रेय भारत की कुछ राजनितिक डालो को जाता है। free की चीजें देने का चलन बोहोत पहले से चला आ रहा है इसका इस्तेमाल ज्यादातर व्यापारियों के द्वारा ग्राहकों को अपने व्यापर की और आकर्षित करने के लिए किया जाता आ रहा है और इन्ही सिधान्तो पे चलते हुए आज के समय के कुछ राजनीतक दल दैनिक चीजें जैसे पानी , बिजली आदि को free में देने का वादा करके मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं
Free की चिझोन की राजनीती :-
वर्तमान समय में भारत की राजनीती में free की चिझोन ने अपनी एक अटूट जगह बना ली है , कुछ राजनीतिक दल जैसे “आम आदमी पार्टी “, “कांग्रेस पार्टी ” और भी भी कई अन्य राजनीतिक दल भी हैं जिन्होंने free की चीजें देने का वादा करके देश के मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने की कोशिस की है और करते चले आ रहे हैं। free की चीझें देने का वादा करने का चलन तो 2006 से ही चला आ रहा है जब कांग्रेस ने मुसलमानो को free की चीजें देने का वादा करके उनका झुकाव अपनी पार्टी की और करने की कोशिस की और सफल भी हुए पर वर्त्तमान समय में “आम आदमी पार्टी ” ने जबसे दिल्ली की सत्ता संभाली है तबसे ये free की चिझोन का मामला और भी प्रबल हो गया है , “आम आदमी पार्टी ” शुरू से ही free पानी , free बिजली , free याता यात और अन्य कई चिझोन का वादा करते चली आ रही है।
Free की चीजें देश के लिए अभिशाप
प्राचीन काल से ही मेहनत करके और एक चीझ के बदले दूसरी चीझ देकर जीवन यापन करने की आदत चली आ रही और कहीं न कहीं यही यही आदत इंसानो की तरक्की और उन्नति का कारन भी है लेकिन जबसे रोज़ मर्रा की चिझोन का व्यापारीकरण हुआ है तबसे हर व्यापारी अपने सामन को जल्दी और ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए free की चीझें देना शुरू किया और तभी से लोगो को हर जगह free चीजें लेने की लालसा बढ़ते जा रही है और वही सामान ज्यादा बिकता है जिसके साथ कुछ न कुछ free हो पर ये गलतफेहमी है की कोई चीझ free है , हर चीझ की कुछ न कुछ कीमत होती ही है कुछ चिझोन की कीमत पैसो से चुके जाती है तो कुछ चीजों की कीमत अपना समय, देकर चुके जाती है पर आज के समय में जो राजनीती में free की चिझोन का चलन शुरू हुआ है उसकी कीमत देश की जनता अपने समाज की सफलता और विकाश से चुकती है। ” आम आदमी पार्टी ” और ” कांग्रेस पार्टी ” जैसे राजनैतिक दलों के free के वादों के झांसे में आके जानता ये भूल,जाती है की वो इस free की चिझोन की कीमत अपने कीमती मतदान के अधिकार से चूका रहे है ।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए free की सुविधाएं और वादे : –
1.free बिजली
2.free पानी
3.free यता यात सुविधा
4.free चिकित्सा
5.महिलाओं को प्रति वर्ष 1 लाख की धन राशि
6.free वाई फाई
7.free तीर्थ यात्रा
8.मुसलमानो को आरक्षण
9.शराब पर कर की माफ़ी
इन साड़ी free की सुविधाओं में से कुछ ऐसी सुविधाएं भी हैं जो जनता के लुए जरुरी भी है जैसे free शिक्षा और free स्वास्थ्य सेवाएं क्यूंकि देश बोहोत सी जनता ऐसी है जो शिक्षा और चिकित्सा जैसी मौलिक चिझोन का भी नहीं वहन नहीं कर सकते , शिक्षा और चिकित्सा एक इंसान के जीवन के सबसे जरुरी सुविधाओं में से एक है और इनको देश के नागरिको तक पहुंचना ही सरकार का कर्त्तव्य है इसीलिए इनका free होना अनिवार्य है पर बाकि चिझोन का free होना समाज को जीतना सफलता की और अग्रसर करती है उससे कई ज्यादा समाज को आत्मनिर्भरता से दूर और विफलता के करीब ले जाती है।