स्वागत है आप सबका “नजरिया हिंदुत्व का” के पहले लेख में। हमारे लेख के इस वर्ग का उद्देश्य भारत और दुनिया में हो रहे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष ,गंभीर – अगंभीर , बड़े- छोटे सभी घटनाओ को हिदुत्व के नजरिये से आपके सामने रखना है। आज के वर्तमान समय में जहाँ हिदुत्व और जय श्री राम जैसे समाज को एक करने वाले सब्दो और नारों को कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी और नाम के धर्मनिरपेक्ष जो सिर्फ एक ख़ास समुदाय की और धर्मनिरपेक्षता का भाव रखते हैं उन्होंने इन्हे भड़काऊ नारा और सामाजिक सद्भावना को छिन्न भिन्न करने वाले पात्र का नाम दे दिया है। हम सारे हिन्दू भाई/बहेनो से जो हिन्दुतवा का समर्थन करते हैं उन सबका हिंदुत्व को आगे बढ़ाने और हिन्दुओ के प्रति हो रहे अत्याचरों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए आवाहन करते ह।